New Maruti Alto K10 कार, 31Km/L का माइलेज  के साथ जानकर फीचर और स्पेसिफिकेशन उड़ जाएगे होश 

New Maruti Alto K10

Alto k10 – भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी एक से एक जबरदस्त कार लांच करती रहती है। इसी के साथ मारुति सुज़ुकी ने 998cc के इंजन, मैनुअल गियर सिस्टम, पॉवर स्टीयरिंग और 55 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ Alto K10 को पेश किया है।

इस कार में आपको 33 किमी प्रति लीटर का माइलेज, 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग, पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल, 5 सीटर सुविधा और हैचबैक बॉडी टाइप मिल जाता है।

अगर आपको कोई कम कीमत वाली कार खरीदनी है तो आपको सुज़ुकी की कोई कम कीमत वाली कार लेनी है, तो आप Alto K10 खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इस कार की परफॉर्मेंस, पॉवर और अन्य फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे ।

Alto K10 Features And Specifications Details

AttributeValue
PriceRs. 3.99 Lakh onwards
Mileage24.39 to 33.85 kmpl
Engine998 cc
Safety2 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol & CNG
TransmissionManual & Automatic
Seating Capacity5 Seater
New Maruti Alto K10


Alto K10 Engine And Power

Engine And Power – इस गाड़ी में 998cc का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल, सीएनजी इंजन दिया जाता है। यह इंजन 55.92 Bhp @ 5300 Rpm की पॉवर देता है तथा 82.1 Nm @ 3400 Rpm का मैक्सिमम Torque प्रोड्यूस कर सकती है।

Steering, Suspension And Brakes – मारुति सुज़ुकी ने इसमें पॉवर स्टीयरिंग प्रदान की है। इसमें फ्रंट में Torsion Macpherson Strut & Coil Spring तथा रियर में Torsion Beam & Coil Spring का सस्पेंशन दिया गया है। इस कार में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक प्राप्त होता है।

Alto K10 Capacity And Dimensions

Capacity And Dimensions – यह एक 5 दरवाजों वाली 4 या 5 सीटर कार है। इसमें 2380mm का व्हील बेस, 790 किलोग्राम का वजन, 1520mm की हाइट, 3530mm की लंबाई और 1490mm की चौड़ाई दी गई है।

Other Features And Specifications – इसमें 33 किमी का माइलेज, 5-Speed गियर, ABS, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, दो एयरबैग आदि भी Alto K10 Ke Features में शामिल है।

Alto K10 Price And Discount Offers
VariantFuel TypeTransmissionEngine (cc)Mileage (kmpl)Power (bhp)Ex-Showroom Price
Alto K10 StdPetrolManual99824.3966Rs. 3.99 Lakh
Alto K10 LXiPetrolManual99824.3966Rs. 4.84 Lakh
Alto K10 VXiPetrolManual99824.3966Rs. 5.06 Lakh
Alto K10 VXi PlusPetrolManual99824.3966Rs. 5.35 Lakh
Alto K10 Price

Alto K10 Price भारत में इसके वेरिएंट के आधार पर अलग है। इस कार के चार वेरिएंट बाजार में मिलते है, जिनकी कीमत ₹3.99 लाख से ₹5.35 लाख बताई जा रही है।

अलटो K10 पर डिस्काउंट किन्हीं खास मौकों पर ही दिया जाता है, इसकी सूचना आप सुज़ुकी के शोरूम से ले सकते है।

अगर हमारी दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमें कॉमेंट करे हम आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको देते रहेंगे।

Leave a Comment