KTM कि नई बाइक,  मिलेगा 947cc का सुपर पावर देने वाला इंजन खरीदने से पहले जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन 

KTM Duke 990 भारतीय बाजार में युवाओ के दिल पे राज करने वाली केटीएम ड्यूक एक नए लुक में आगयी है। इस केटीएम ड्यूक 990 बाइक में आपको 120 Bhp की अधिकतम पॉवर, 100 Nm का अधिकतम टॉर्क, रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए है।

KTM की इस शानदार बाइक में 947cc का सुपर पावर देने वाला इंजन, इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, 186 किलोग्राम का वजन, 236 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 6-स्पीड गियर सिस्टम मिलता हैं।

यदि आप KTM Duke 990 Bike को खरीदने की सोच रहे हो तो खरीदने से पहले सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ना चाहिए।

KTM Duke 990 Features And Specifications

KTM Duke 990 Bike के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में आप निचे दी हुई टेबल में पढ़ सकते है।

ReadMore-  New Maruti Alto K10 कार, 31Km/L का माइलेज  के साथ जानकर फीचर और स्पेसिफिकेशन उड़ जाएगे होश

FeatureSpecification
Engine Type4-stroke, Liquid-Cooled
Displacement947cc
Maximum Power120hp @ 9000rpm
Maximum Torque100 Nm @ 7000rpm
Fuel SystemElectric Fuel Injection (EFI)
Top Speed236 km/h
Weight186 kg
Mileage12-18 km/h
ChassisChromium Molybdenum Frame
BrakesFront and Rear Disc Brakes
Transmission6-Speed Gear System
Wheelbase1438 mm
Fuel Tank Capacity18.5 liters
KTM Duke 990

Engine, Power And Torque इस केटीएम ड्यूक 990 बाइक में 947cc का लिक्वड कूल टेक्नोलॉजी वाला और 4-स्ट्रोक इंजन है। 100 Nm का टॉर्क 7000rpm पर और 120hp की अधिकतम पॉवर 9000rpm पर यह बाइक उत्पन्न कर सकती है।

Top Speed And Brakes केटीएम ड्यूक 990 बाइक में आपको 236 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई हैं। केटीएम ड्यूक 990 बाइक में रियर और फ्रंट में Disc Brakes मिलते है।

Chassis And Performance  केटीएम ड्यूक 990 बाइक में Chromium Molybdenum Frame की चेसिस मिलती है। इस बाइक का माइलेज 12 से 18 किमी/घंटा है। इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है क्योंकि सभी फीचर्स, इलेक्ट्रिक सिस्टम आदि अच्छे से काम करते हैं।

KTM Duke 990 Other Specifications यह 1438 मिमी व्हील बेस वाली इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक है। 18.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम प्रदान किया गया है।

KTM Duke 990 Price Details

केटीएम की हर बाइक की तरह KTM Duke 990 Ki Price भी अधिक ही है। केटीएम ड्यूक 990 आपको भारत में एक्सशोरूम मूल्य 12 लाख से 13 लाख रुपये के अनुसार मिलेगी।

केटीएम ड्यूक 990 बाइक को अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए आप नजदीकी केटीएम शोरूम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अगर हमारी दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमें कॉमेंट करे हम आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको देते रहेंगे।

ReadMoreHonda Shine: की यह बेहतरीन गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में चलेगा 80Km तक,जाने इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे मे

Leave a Comment