Mirzapur 3 Release Date; फैंस का हुआ इंतेज़ार खत्म जल्द होगी रिलीज़ गुड्डू और अखंडा की मिर्ज़ापुर 3!

Mirzapur Season 3 Amazon Prime Video की पॉपुलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 में कालीन भैया और गुड्डु के बीच ‘जंग’ जारी रहेगी और इसे देखने के लिए फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। सीजन 2 के बाद से फैन्स को सीजन 3 की रिलीज डेट बाहर आने का इंतजार हो रहा है। मिर्जापुर सीजन-2 का अंत इस इशारे के साथ हुआ था कि गुड्डु, कालीन भैया पर भारी पड़ा है। कालीन भैया यानी अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी को उनकी पत्‍नी का साथ भी नहीं मिला। अब, देखना होगा कि सीजन 3 में किसपर कौन भारी पड़ता है।

Mirzapur 3 Release Date;

Mirzapur 3 Release Date: ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म की सबसे डिमांडिंग वेब सीरीज मिर्जापुर को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिला था। अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, और दोनों सीजन को दर्शकों द्वारा भरपूर पसंद किया गया है । यह वेब सीरीज सबसे अधिक देखा जाने वाला वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्यांशु शर्मा ने कमाल का अभिनय किया है।

खबरों की माने तो मिर्जापुर के तीसरे सीजन को बहुत ही जल्द रिलीज किया जा सकता है। क्योकि लोगों को बेसब्री से इसके सीजन के रिलीज को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लोग इनके नेक्स्ट सीजन के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर का नया सीजन पिछले दूसरे सीज़न की कहानी को आगे लेकर जाएगा जहां दर्शकों को त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच नई मुसीबत देखने को मिल सकती है।

मिर्जापुर के पहले दो सीजन को लोगों द्वारा रिलीज होते ही काफी ज्यादा पसंद किया गया था। . इस वेब सीरीज ने लोगों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। मिर्जापुर के पहले दो सीजन को लोगों ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार देख चुके हैं। मिर्जापुर सीजन 3 का प्रीमियम मार्च 2024 के आखिरी सप्ताह में हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक रिलीज (Mirzapur 3 Releass Date) डेट की पुष्टि नहीं की गई है।

मिर्जापुर सीरीज का पहला और दूसरा सीजन अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। तो सीरीज के तीसरे पार्ट को भी अमेजॉन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।

Mirzapur 3 Release Date

Star Cast Mirzapur 3

मिर्जापुर सीजन 3 के स्टार कास्ट को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल चल रहे हैं। उसके मन में यह सवाल आ रहा है, कि पिछले दिखाए गए चेहरा इस सीरीज में नजर आने वाला है या नहीं। आए जानते है मिर्ज़ापुर 3 के स्टार के बारे में।

ActorRole
Pankaj Tripathi(Kaleen Bhaiya)
Ali Fazal(Guddu Bhaiya)
Divyendu Sharma(Munna Bhaiya)
Shweta Tripathi(Character Name)
Kulbhushan Kharbanda(Akhadanand Tripathi)
Rasika Dugal(Character Name)
Shaji Chaudhary(Character Name)
Harshita Gaur(Character Name)

Mirzapur 3 Details

मिर्ज़ापुर ने रिलीज़ के साथ ही बेहतरीन धूम मचा दी थी। खबरों की माने तो मिर्जापुर वेब सीरीज के सीजन का बजट 12 करोड रुपए था. इसके बाद सीजन 2 को इस बजट से बढ़कर 60 करोड़ कर दिया गया था इस बार खबरें ऐसी आ रही है कि मिर्जापुर सीजन 3 के बजट (Mirzapur 3 Budget) करीब 78 करोड रुपए हैं। मतलब सीरीज के तीसरे सीज़न ने भी बजट के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब देखना शेष यह है कि यह वेब सीरीज रिलीज के बाद किस प्रकार रिकॉर्ड कायम करती है

Read more

Sidharth malhotra;बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की लक्ज़री लाइफ ऑर नेटवर्थ जानकर उड़ जाएगे होश

Leave a Comment