5000mAh बैटरी के साथ धाकड़ Realme C53 5G फ़ोन  मिल रहा तगड़ा फीचर्स और पावरफूल बैटरी लाइफ, जल्दी खरीदें  

Realme C53 Phone भारतीय बाजार में Realme के इस फ़ोन ने भोकाल मचाया हुआ है। इस Realme C53 स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा, Unisoc Tiger का चिपसेट, 50MP और 0.3MP के दो रियर कैमरा, 4GB और 6GB की रैम तथा Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Realme C53 में 6.74 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन, 64GB और 128GB की रोम, और अधिक पॉवर वाली 5000mAh की बैटरी मिलती हैं। 

आप अगर अभी इस रियलमी सी 53 को खरीदना चाहते हैं, पर आपको पहले इसकी कीमत, परफॉर्मेंस, डिस्काउंट और सभी फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े। इस ब्लॉग पोस्ट के अंदर हम आपको इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे।

Realme C53 Features And Specifications Details

Realme C53 के फीचर और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए निचे दी गयी टेबल को पढ़े।

ReadMoreInfinix Note 50 Pro; 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ हुआ लांच जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में

FeatureSpecification
Display6.74-inch IPS LCD, 1080 × 2400 pixels resolution, 90Hz refresh rate, 390 PPI density, 560 Nits brightness
Storage Options64GB or 128GB ROM
RAM Options4GB or 6GB RAM
ProcessorUnisoc Tiger T612 Octa Core
Operating SystemAndroid 13 with Realme UI T
Front Camera8 MP
Rear Camera50 MP + 0.3 MP
Battery Capacity5000mAh
Battery Charging Time31 minutes for half charge
Realme C53

ReadMoreRealme 10 Pro का बिंदास 5G फोन, मिलेगा DSLR से बढ़िया कैमरा क्वालिटी और कमाल के फीचर्स, जल्दी खरीदें

Realme C53 Display

बात करे इस फोन के डिस्प्ले की 1080 × 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 390 Ppi की डेंसिटी की स्क्रीन और 560 Nits की ब्राइटनेस के साथ आती है। यह एक 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।

Realme C53 Camera

सुंदर से दिखने वाले इस फोन में 8 मेगा पिक्सल का आगे का कैमरा के साथ 50 मेगा पिक्सल, 0.3 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा भी आपको दिया गया हैं।

Realme C53 Ram And Rom

Realme C53 फोन में दो रैम देखने को मिलती है: 4GB या 6GB रैम वेरिएंट आप ले सकते है। इसमें आपको 64GB या 128GB की रोम कैपेसिटी के दो ऑप्शन भी दिए जाते है।

Processor – Unisoc Tiger T612 Octa Core प्रोसेसर इस जबरदस्त फोन में आता है तथा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 का है। Realme UI T का नए अपडेट भी इस Realme C53 फोन में उपलब्ध है।

Realme C53 Battery

रियलमी ने इस फ़ोन को और भी तगड़ा और पावर फुल बनाने के लिए इस में 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी दी है, जिसको आधा चार्ज करने में 31 मिनट समय लगता हैं।

Realme C53 Price And Discount Details

Realme C53 Price पर अभी 16% और 21% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इस फोन की कीमत इसके कई वेरिएंटों पर निर्भर करती है। इन फोन को फ्लिपकार्ट ऐप पर ₹9,999 (4जीबी रैम) और ₹10,999 (6जीबी रैम) में खरीदा जा रहा है।

डिस्काउंट के बिना इन दोनों वेरिएंट की कीमत ₹11,999 है और ₹13,999 है। 

ReadMoreRedmi का 200MP कैमरा वाला 5G फोन, मिलेगा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज,जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

Leave a Comment