Poco C65 मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम है तथा फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 × 720 तथा डायमेंशन 168.00 × 78.00 × 8.09mm का है।
कम्पनी ने फोन को दिसंबर के महीने में लॉन्च किया था, जिसे Pastel Blue, Matte Blue कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया था, जिसके अलग-अलग वेरिएंट उपलब्ध है, आप अपने आवश्यकता अनुसार इस मोबाइल फोन के किसी भी वेरिएंट को खरीद सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Poco C65 फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और फोन की कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है।
Poco C65 Smartphone Specifications And Features
Feature | Specification |
---|---|
Rear Camera | 50MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Display | 6.74-inch HD+ Resolution, 90Hz refresh rate |
RAM Options | 4GB, 6GB, 8GB |
Storage Capacity | 128GB and 256GB |
Processor | Mediatek Helio G85 Octa Core |
Battery Capacity | 5000mAh |
Price (4GB RAM) | ₹8,499 |
Price (8GB RAM) | ₹10,999 |
Display – बात करे पोको C65 मोबाइल फोन की डिस्प्ले के बारे में तो HD+ Resolution Standard को सपोर्ट करने के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है, जिसका डिस्प्ले साइज 6.74 इंच है।
Camera – Poco C65 स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बनाने के लिए इस फ़ोन के अंदर 50mp और 2mp का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और दोनों कैमरा की क्वालिटी काफी बेहतरीन है।
RAM AND ROM – पोको C65 स्मार्टफोन बहुत सारे वेरिएंट जैसे 4GB, 6GB, 8GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है तथा उसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी और 256 जीबी की है।
Processor – कम्पनी ने पोको C65 फोन में Mediatek Helio G85 Octa Core प्रोसेसर मॉडल दिया है।
Battery – Poco C65 स्मार्टफोन को और भी पॉवरफुल बनाने के लिए इस फ़ोन के अंदर कम्पनी ने 5000mAh की शानदार क्षमता वाली बैटरी दी है, जिसे फुल चार्ज करने पर वह लंबे समय तक कार्य कर सकता है।
Poco C65 Smartphone Discount & Price In India
Poco C65 मोबाइल फोन की कीमत उसके वेरिएंट के आधार पर निर्धारित की जाती है, जैसे की आप 4GB रैम वेरिएंट वाला फोन खरीदते हैं, तो आपको 8,499 रुपए में मिलेगा तथा 8GB रैम वेरिएंट वाला फोन खरीदने पर आपको 10,999 रूपए में मिलेगा।
अगर हमारी दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए हमें कॉमेंट करे हम आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको देते रहेंगे।